सुहागरात के दिन रिश्तेदारों ने बेड पर किया कब्जा, माथा पकड़कर बैठे रहे दूल्हा-दुल्हन : शादी के बाद सुहागरात एक ऐसी चीज है जिसके लिए दूल्हा-दुल्हन काफी सपने संजोए रहते हैं. इस रात के लिए दोनों के मन में कई तरह के अरमान रहते हैं. खूब प्लानिंग भी होती है. लेकिन जरा सोचिए कि आपने पूरे सुहागरात के लिए अपना प्लान बना लिया हो लेकिन आपके सपनों पर आपके घर आए रिश्तेदार पानी फेर दें तो क्या होगा. आप मन मसोस कर रह जाएंगे. ऐसे ही एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़े :-महिला सम्मान बचत योजना, मिल रहा तगड़ा ब्याज, 1 हजार से शुरू, अंतिम तिथि 31 मार्च
वीडियो में दिख रहा है कि दूल्हे के कमरे में जहां दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ सुहागरात मनाना चाह रहा था वहां घर आए रिश्तेदारों ने कब्जा कर लिया है. रिश्तेदारों ने बाकायदा दूल्हे को उसके बिस्तर से हटाकर उस पर कब्जा कर लिया है. वीडियो में दूल्हा-दुल्हन का चेहरे देखने लायक है.
इसे भी पढ़े :-बिल्ली ने काटा रास्ता, गुस्साई महिला व दोस्तों ने पहले पिटा फिर किया आग के हवाले, हुआ FIR
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा के बिस्तर पर घर आए मेहमान सोए हुए हैं. वहीं दुल्हन को जमीन पर और दूल्हे राजा कुर्सी पर बैठे हुए हैं. कपल जो सुहागरात पर एक दूसरे की बाहों में सिमटने के सपने देख रहा था वो अब अलग-अलग बैठकर नींद की उंग ले रहा है. वीडियो देख कर ऐसा लग रहा है कि मेहमानों के मन में एक बार भी दूल्हा-दुल्हन पर तरस नहीं आया है.
इसे भी पढ़े :-मंडप में ही दुल्हन ने पोछ दिया सिंदूर, तोड़ दी शादी, दूल्हा अड़ा था बुलेट की मांग पर
दूल्हा-दुल्हन इतना कुछ होने के बाद भी खामोश बैठे हुए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन जमीन पर बैठी झपकियां ले रही है तो वहीं दूल्हा भी मदहोश अपनी ही नींद में डोलता दिखाई दे रहा है. वीडियो को foofaji नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 6 लाख 47 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
पति भूल गया पत्नी का बड्डे, पत्नी ने क्रिकेट के बैट फोड़ा सिर, तोड़ दी उँगलियाँ, गंभीर हालत में भर्ती