छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला, गरज चमक के साथ झमाझम बारिश के संकेत

0
2092

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. मंगलवार की सुबह भी कई जिलों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दी है.

मार्च में आमतौर पर बारिश होती है। इस समय पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक ट्रफ द्रोणिका बनती है। दो विपरीत दिशा से आ रही हवा का कंवर्जन क्षेत्र में भारी बारिश होती है। पश्चिम विक्षोभ के साथ ही उत्तर से दक्षिण की ओर कुछ द्रोणिकाएं बनीं, लेकिन उसका केंद्र मध्य भारत रहा है। इस वजह से मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में जमकर बारिश हो रही है।

मार्च में बारिश होना सामान्य है, लेकिन मध्य भारत में कंवर्जन क्षेत्र बनने के कारण यहां ज्यादा बारिश हो रही है। एक साल में हुई बारिश के आधार पर पैटर्न में चेंज की धारणा नहीं बनाई जा सकती है। अब सिस्टम का असर खत्म हो गया है। इसका मतलब यह नहीं कि बारिश की संभावना अब शून्य है। फिर नया सिस्टम बनने पर थंडर स्टार्म होने की स्थिति बनी रहेगी। छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं बारिश की संभावना रहेगी।