एक माह के बेटे की काटी गर्दन, सिर लेकर घूमता रहा गाँव में, जिसने देखा हो गया हैरान

बिहार के शिवहर गांव में बच्चे की हत्या करने का मामला सामने आया है। एक पिता ने अपने ही दुधमुंहे बेटे का मौत के घाट उतार दिया और उसकी गर्दन हाथ में लेकर गलियों में घूमता रहा। वारदात की पूरे इलाके में रोष ब्याप्त है।

 


इसे भी देखें :-बिना किसी गारंटी के सरकार दे रही 3 लाख रुपए तक का लोन, जाने इसके बारे में


 

 

एक शख्स ने अपने जिगर के टुकड़े की गर्दन धड़ से अलग कर दी। इतना ही नहीं कटी गर्दन लेकर वह घर में घूमता रहा और धड़ को उसने मिट्टी में दबाकर छिपा दिया। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह उसे पकड़कर उसके हाथ-पैर बांध दिए और उसे बुरी तरह पीटा। फिर पुलिस को बुलाकर उसके हवाले कर दिया।

 


इसे भी देखें :-महतारी वंदन योजना, जिन महिलओं ने नहीं भरा आवेदन उनके लिए एक और मौका, जाने कैसे करें आवेदन

See also  धुएँ में घुटती दिल्ली: कृत्रिम बारिश का इंतज़ार कब तक?

 

 

पूछताछ में उसने अपने एक महीने के बेटे को मारने की वजह भी बताई, जो काफी खौफनाक थी। पुलिस वालों ने उसे गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया है। वहीं बच्चे की मां और बहनें रो-रोकर बेहाल हैं। एक पिता द्वारा अंजाम दी गई इस वीभत्स वारदात की पूरे गांव में निंदा हो रही है। थाना प्रभारी ने भी उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का वादा बच्चे की मां से किया है।

 

 


इसे भी देखें :-किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं क़िस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट, जल्द ही कर ले ये काम, वरना हट सकता है आपका नाम