Sunday, September 15, 2024
spot_img

फर्जी बिजली दिखाकर लाखों डकारने वाला गिरफ्तार  

जांजगीर-चाम्पा।  कम्प्यूटर से फर्जीबिजली बिल देकर उपभोगताओं के लाखों रूपए डकारने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है , पुलिस ने उसके कब्जे से कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर जब्त कर लिया है |
पुलिस के अनुसार चंद्रपुर थाने में विद्युत वितरण कंपनी के एई जीपी सिदार ने शिकायत दर्ज कराई कि राम लाल सिदार द्वारा माह अप्रैल 2018 से 2019 के बीच विद्युत ठेकेदार के अंतर्गत मीटर रीडिंग का काम करते बिजली बिल एकत्र करता था और राम कम्प्यूटर्स के माध्यम से बिजली बिल का भुगतान करता था। उपभोक्ता बाबूलाल अग्रवाल 11 मई 2019 को रामलाल के पास राम कम्प्यूटर्स में बिजली का बिल 29 हजार 420 रूपये जमा किया था, लेकिन रामलाल द्वारा बेइमानी से कम्पयूटर स्कैनर से फर्जी बिल निकालकर पूरी राशि गबन कर लिया, इसी तरह इलाहाबाद बैंक में अप्रैल 2018 से 2019 की अवधि में विद्युत के बिल के अनुसार 54 हजार 410 बिल जारी किया गया था लेकिन उसके द्वारा फर्जी सील कम्प्यूटर के माध्यम से कूटरचना कर 96 हजार 250 रूपये का भुगतान लिया गया। इसी प्रकार आरोपी द्वारा मीटर रीडिंग व फर्जी बिल बनाकर बेईमानीपूर्वक छलकपट व कूटरचना कर 43 हजार 840 रूपये क धोखाधड़ी किया गया है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी रामलाल सिदार (43) भरत लाल के खिलाफ भादवि की धारा 420, 467, 468, 471 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया। पुलिस ने संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान उसने बिजली बिल के नाम पर धोखाधड़ी करने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपी रामलाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles