Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के साथ मिलकर cgschool.in के नाम से यह वेबसाईट तैयार किया गया है | इस वेबसाईट का उपयोग शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा किया जाना है | विद्यार्थी अपने पालकों के मोबाइल का उपयोग कर इस वेबसाईट में जाकर अपनी कक्षाओं के विभिन्न विषयों से संबंधित सामग्री को कुशल शिक्षकों द्वारा तैयार वीडियो/ आडियो/ पीडीफ आदि के माध्यम से देखकर उनका लाभ लेकर उस पर आधारित अभ्यास कार्य संपादित करते हुए उसका आकलन शिक्षकों के माध्यम से करवाते हुए उस पर फीडबैक भी प्राप्त कर सकते हैं |
शिक्षकों एवं पालकों को अपने विद्यार्थियों के माध्यम से इस कार्यक्रम का लाभ लेने हेतु इस वेबसाईट में उनका पंजीकरण करना आवश्यक है। हम आपकी व्यक्तिगत जानकारी को अपलोड करने और प्रबंधित करने के लिए आपको विकल्प प्रदान करते हैं। उपयोगकर्ताओं” को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे अपनी गोपनीयता बनाए रखने और सुरक्षा के लिए सभी उचित सावधानी रख रहे हैं। हम आपसे व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि नाम, कक्षा, फोन नंबर, जिला आदि पूछ सकते हैं ।
यदि लाॅकडाउन, बच्चों की पढ़ाई में बाधा बन रहा है।
तो अब चिंता की कोई बात नहीं।
सरकार ने अब इसका समाधान निकाला है, आपके बच्चे घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं।‘पढ़ई तुंहर दुआर‘ पोर्टल Link- https://t.co/Y4Gxn51laG pic.twitter.com/YtKJ9IrmHB
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) April 8, 2020