पामगढ़ में ऑनलाइन पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर 30 हजार रुपए की ठगी, पुलिस में की शिकायत

JJohar36garh News|जांजगीर जिला में पामगढ़ ऑनलाइन पर्सनल लोन दिलाने वाली फर्जी कंपनी के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो गया |  फर्जी कंपनी ने ब्यक्ति से 30, 414 रुपए अपने खाते में डलवाकर अब लोन देने में आनाकानी कर रहा है | ब्यक्ति की शिकायत पर पामगढ़ पुलिस ने धनलक्ष्मी फायनेंस प्रायवेट लिमिटेड  बिल्डिंग नं. 10 सायबर सिटी डीएलएफ ,  गेटवे टावर 08 रोड़ डीएलएफ सिटी डीएल फेस 2 सेक्टर 24 गुरुग्राम हरियाणा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है|

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ब्यासनगर निवासी चंदराम साहू पिता मुखरु राम साहू उम्र 55 वर्ष ने आनलाईन लोन का अप्लाई किया जो मोबाईल नंबर 8059464039 से फोन काल आया था | उसमें बताया गया कि आपका एक लाख रूपये का लोन पास हो चुका है|  फाईल चार्ज 2,500 रूपये जमा करने के बाद चेक खाता में ट्रांसफर करवा देंगे| जिस पर फाईल चार्ज 2500 रूपये, 2 माह का एडवांस किस्त 8864 रूपये, इंटरसीटी चार्ज 10,500 रूपयें, बीमा का चार्ज 8450 रूपये टोटल 30,314 रूपये इस तरह उनके कथनानुसार पैसे जमा दिया |

See also  छत्तीसगढ़ के क्वारेंटाइन सेंटर में भूत, 61 लोगों को प्रशासन ने दूसरे सेंटर में किया शिफ्ट

जिसके बाद फिर कह रहे है कि 11,600 एडिट जार्च डलवाना पड़ेगा तब आपका एक लाख का चेक आपके एकाउंट में जमा करवा देगे । जिस पर चंदराम ने कहा कि लोन कैंसल करके मेरा एमाउंट वापस कर दो जिस पर कंपनी ने कहा की 5500 रूपये लोन कैसिंल करवाने का जमा करना पड़ेगा |  जबकि लोन पास कराने पर 11,600 रूपये मांगा जा रहा है । बोलते है एडिट चार्ज फिर से जमा करना होगा  जिसके बाद आभास होने लगा कि लोन कैंसल पर पैसें मांग रहे है लोन लेने पर भी पैसा मांग रहे है  इस तरह फ्राड का शक हुआ, और इसकी शिकायत पामगढ़ थाना में कराई |