Sunday, September 15, 2024
spot_img

OP चौधरी के खिलाफ जांच के निर्देश, भूमि अधिग्रहण के नाम पर छल करने का है आरोप

रायपुर। पूर्व आईएएस अफसर और भाजपा नेता ओम प्रकाश चौधरी के की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। उनके खिलाफ एजुकेशन सिटी की जमीन मामले में फिर जांच होगी। राज्यपाल ने चीफ सिकरेट्री सुनील कुजूर को जांच करने के लिए निर्देशित किया है। राज्यपाल के सिकरेट्री सोनमणि बोरा ने राज्यपाल के हवाले से चीफ सिकरेट्री को पत्र लिख मामले की पूर्ण जांच करने कहा है।

दंतेवाड़ा में कलेक्टर रहने के दौरान ओपी चौधरी ने यहां जवांगा एजुकेशन सिटी प्रोजेक्ट तैयार कराया था। वर्ष 2010-11 में यहां एजुकेशन सिटी का निर्मांण शुरू हुआ। इस एजुकेशन सिटी की जमीन को लेकर तत्कालीन कलेक्टर रहते हुए ओपी चौधरी ने ग्रामीणों के साथ कुछ समझौते तय किए थे, जिन्हें बाद में पूरा नहीं किया गया। इस बात की शिकायत ग्रामीणों के एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से की थी। इसी शिकायत को संज्ञान में लेते हुए राज्यपाल अनुसूईया उइके ने जांच के निर्देश दिए हैं। राज्यपाल ने राज्य सरकार को मामले की संपूर्ण जांच करने और ग्रामीणों को राहत मुआवजा शीघ्र प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles