आपने कई लोगों को अपने दांतों से कोल्ड ड्रिंक की बोतल खोलते देखा होगा, उनमें से ज्यादातर फेल हो जाते हैं। इसके बाद ये लोग ओपनर की मदद से बोतल को खोलते हैं। लेकिन इन तरीकों के अलावा लोग कोल्ड ड्रिंक की बोतलों के ढक्कन खोलने के लिए दूसरे तरीके भी अपनाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स सिर पर चोट लगने के बाद कोल्ड ड्रिंक की बोतल खोलते हुए देखा जा सकता है। ऐसा करके इस शख्स का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। इस शख्स ने अभी-अभी यह उपलब्धि हासिल की है।
एक शख्स ने सिर्फ एक मिनट में कोल्ड ड्रिंक की 68 बोतलें खोल दीं। जिसके लिए उन्होंने अपने सिर का इस्तेमाल किया। आपको बता दें कि इस शख्स का बोतल का ढक्कन खोलते हुए एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को @GWR के ऑफिशियल पेज पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने इसे कैप्शन दिया, ‘इसे घर पर ट्राई न करें।
बता दें कि आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में रहने वाले प्रभाकर रेड्डी ने 1 मिनट के अंदर 68 बोतलों के ढक्कन को अपने सिर से खोलकर नया रिकॉर्ड बनाया है. इसमें देखा जा सकता है कि प्रभाकर अपने माथे पर लगी कोल्ड ड्रिंक की बोतलों के ढक्कन तेजी से खोल रहे हैं. पास बैठे लोग बदले में उन्हें बोतलें देते हैं, जिसे वे झट से सिर हिलाकर खोल देते हैं। प्रभाकरन के इस अनोखे अंदाज को देखकर हर कोई हैरान है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है.
बता दें कि इस वीडियो को अब तक 2300 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही इस वीडियो को 91 लोगों ने लाइक भी किया है. वहीं, वीडियो को 29 बार रीट्वीट भी किया गया है। तमाम यूजर्स ने इस वीडियो पर अपने रिएक्शन भी दिए हैं. आंध्र प्रदेश और खासकर नेल्लोर के लोग प्रभाकर रेड्डी को इस सफलता के लिए बधाई दे रहे हैं. इस उपलब्धि के साथ प्रभाकर रेड्डी ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है। इस रिकॉर्ड बुक में भारत से कई नाम शामिल हैं.