छत्तीसगढ़ के तखतपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां सरकारी अस्पताल में बिजली बंद होने पर मोबाइल के टॉर्च के सहारे डॉक्टर ने गर्भवती महिला का ऑपरेशन कर डिलीवरी कराई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. स्वास्थ्य विभाग की इस लचर व्यवस्था को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. पूरा मामला तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है.
जानकारी के मुताबिक, महिला की डिलीवरी करवाते समय बिजली अचानक बंद हो गई. आनन-फानन में नर्स भागते हुए आई और महिला के परिजनों को इमरजेंसी बताते हुए मोबाइल मांगा. इसके बाद मोबाइल के टॉर्च के सहारे डॉक्टर ने गर्भवती महिला की सफल डिलीवरी कराई.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जनरेटर की सुविधा नहीं है. कई बार मोमबत्ती जलाकर नर्स अपना काम करते हैं. नर्सों ने बताया कि लगातार बिजली बंद की समस्या की शिकायत करते आ रहे पर कोई समाधान नहीं हो रहा. बार-बार बिजली बंद होने से हमें भी काम करने में परेशानी होती है.
बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष फिरोज दिवाकर ने पूरे घटना को अपने मोबाइल में कैद किया है और स्वास्थ्य विभाग की इस लचर व्यवस्था की कड़ी निंदा की है. उन्होंने शासन-प्रशासन और जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को जमकर कोसते हुए कहा, व्यवस्था नहीं सुधरने पर बहुजन समाज पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी. बता दें कि तखतपुर के लोग बिजली कटौती से परेशान हैं. यहां आए दिन बार-बार बिजली बंद होती है.
इस मामले में तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ. उमेश साहू ने बताया कि सुबह से ही डीओ कट जाने के कारण बिजली सप्लाई बाधित थी. इसकी शिकायत डॉक्टर पात्रो ने बिजली विभाग से की, इसके बाद भी बिजली की समस्या लगातार बनी रही. डिलीवरी रूम के इनवर्टर कनेक्शन लाइन का डीओ कटा हुआ था. सुधार के बाद रात्रि 7:30 बजे बिजली आई, जिसके बाद अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला को डिलीवरी रूम में ले जाया गया. इसके बाद कई बार बिजली बंद हुई, फिर भी मोबाइल के टॉच के सहारे महिला का सुरक्षित प्रसव करवाया गया. जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.












