राजधानी रायपुर में आज सुबह से बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों तक यानी शुक्रवार और शनिवार को वर्षा संबंधित गतिविधियां जारी रहेंगी. इसके बाद 5 से 10 अक्टूबर तक बादल छाए रहेंगे, लेकिन भारी बारिश की स्थिति निर्मित नहीं होगी. हल्की से मध्यम बारिश अथवा बूंदाबांदी की स्थिति ही रहेगी. 10 अक्टूबर के बाद हवा की दिशा में परिवर्तन होने के साथ मानसून की विदाई संभावित है.
हवा की दिशा पश्चिमी अथवा दक्षिण-पश्चिम होने के स्थान पर जब उत्तर-पूर्व की ओर होगी, तब मानसूनी गतिविधियां थम जाएंगी. इसके पूर्व लगभग एक सप्ताह तक छग में मानसूनी असर देखने को मिलेगा.
इन इलाकों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए कई इलाकों में अलर्ट जारी किया है. सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, कोरिया, में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, गौरेला पेंड्रा मरवाही, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया में मध्यम वर्षा की आशंका जताई गई है. इन क्षेत्रों में यलो अलर्ट जारी किया गया है.