Saturday, December 14, 2024
spot_img

खुद के जूते फटे, लेकिन गर्लफ्रेंड को गिफ्ट दिया आईफोन, देखें विडियो में बॉयफ्रेंड

Funny Video Today: इंटरनेट पर सोशल मीडिया की दुनिया में कभी-कभी ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो आते ही छा जाते हैं। ऐसे वीडियो लंबे समय तक देखे जाते हैं और नेटिजन्स को भी खूब पसंद आते हैं।


इसे भी पढ़े :-रील बनाने के चक्कर में लड़कियों बन गई पोपट, विडियो देख नहीं रुकेगी आप की भी हंसी


अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो सामने आया है। वीडियो प्रेमी-प्रेमिका से जुड़ा मालूम होता है। इसमें प्रेमी पहले अपनी प्रेमिका को महंगे रेस्तरां में ले गया। यहां प्रेमिका कुछ समझ पाती कि तभी उसे महंगा आईफोन मोबाइल गिफ्ट कर दिया। मगर फ्रेम में तभी ऐसा कुछ नजर आया कि नजारा सोशल मीडिया में वायरल हो गया।

 


इसे भी पढ़े :-ट्रेक्टर को रेलगाड़ी बनाकर दौड़ाया सड़क पर, देखकर सभी हैरान, देखें विडियो


 

प्रेमिका को गिफ्ट में दिया आईफोन

 

शुरुआत से वीडियो देखने पर मालूम होता है कि प्रेमी-प्रेमिका रेस्तरां में हैं। दोनों बहुत खुश हैं और प्रेमिका लजीज खाने का लुत्फ उठा रही है। मगर एकाएक प्रेमी ने उसे ऐसा सरप्राइज दिया की उसकी आंखें फटी रह गईं। लड़की की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दरअसल जब दोनों आपस में बात कर रहे थे कि तभी प्रेमी ने उसके सामने आईफोन रख दिया। अब गिफ्ट में आईफोन देखकर प्रेमिका की खुशी सातवें आसमान पर थी। वो बहुत खुश थी और प्रेमी को फ्लाइंग किस तक देती है। मगर इससे पहले कैमरे में ऐसा कुछ कैद हुआ कि वीडियो वायरल हो गया।


इसे भी पढ़े :-पापा की पारी का अनोखा अविष्कार, विडियो देखकर आप भी कहेंगे, क्या बात है दीदी


 

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो


इसे भी पढ़े :-सिग्नल पर लड़की ने ऐसे रोकी बाइक की सभी हैरान, विडियो देखकर आप सभी कहेंगे क्या बात हैं


दरअसल जिस प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को आईफोन गिफ्ट में दिया, उसी बेचारे के पास अपने लिए जूते खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। इतना ही नहीं प्रेमी के पास फटे हुए जूते सिलवाने के पैसे तक नहीं थे, मगर उसने प्रेमिका को किसी तरह आईफोन गिफ्ट में दिया। मालूम हो कि प्रेमी-प्रेमिका से जुड़ा ये वीडियो इंस्टाग्राम पर videonation.teb नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।


इसे भी पढ़े :-लड़की ने सिगरेट पीते हुए बनाई रील, घर पहुंचे पर हुई जमकर कुटाई, देखें विडियो


 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles