पढ़ाई के लिए पैसा बन रहा था रुकावट, डॉ आंबेडकर विचार युवा संगठन अकलतरा ने की मदद, दीपक के पढाई के लिए किया गया आर्थिक सहयोग

सकारात्मक सोमवार 

Johar36garh(Web Desk)| अकलतरा के गढ़ोला में एक छात्र जो  बी फार्मेसी अंतिम सेमेस्टर तक पहुँच चूका था किन्तु आगे की पढ़ाई के लिए उसके सामने आर्थिक समस्या रोड़ा बन रही थी, ऐसे में डॉ आंबेडकर विचार युवा संगठन अकलतरा तक यह बात पहुंची, जिस पर संगठन ने तत्काल एक-दूसरे से मिलकर उसके आगे की पढ़ाई के लिए पैसे की व्यवस्था की और उसके घर पहुंच कर 35000 की रकम उनके हाथ में दी, ताकि उसके आगे की पढ़ाई सुचारु रूप से हो सके |


विकासखण्ड अकलतरा के ग्राम गढ़ोला में रविवार को बाबा साहब के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर आर्थिक सहयोग कार्यक्रम की शुरुवात की गई। डॉ अम्बेडकर विचार युवा संगठन अकलतरा के पदाधिकारियों द्वारा गढ़ोला निवासी दीपक कोशले को बी फार्मेसी अंतिम सेमेस्टर के पढ़ाई के लिए फीस भरना था जोकि आर्थिक रूप से सक्षम न होने के वजह से फीस भरने में असमर्थ था । वही दीपक कोसले ने अपने बात डॉ आंबेडकर विचार युवा संगठन के टीम के पास अपनी आपबीती सुनाया  जिस पर  संगठन के लोगो द्वारा चर्चा किया गया और सभी ने एक राय होकर मदद की बात कही और आज संगठन के  पद्दधिकारियो द्वारा  दीपक कोसले के गांव ग्राम  गढोला पहुँचकर नगद  तीस हजार पांच सौ रुपये का आर्थिक सहयोग होनहार छात्र को  उनके परिवार व ग्रामवासी के उपस्थित में दिया गया । वही इस तरह से सहयोग करने वाले संगठन को दीपक के परिवार व ग्रामवासी के द्वारा ससम्मान स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

See also  तेज रफ्तार कार ने बस स्टॉप पर इंतजार कर रहे ग्रामीणों को मारी टक्कर, एक की मौत, मां-बेटी गंभीर

इस अवसर पर अम्बेडकर विचार युवा संगठन अकलतरा  के अध्यक्ष विकास भारद्वाज ने उपस्थित लोगो को बताया कि संगठन के द्वारा अब तक चार बच्चो को सहयोग किया जा चुका  है जो पैसा के कारण पढ़ाई न कर पाने वाले छात्र छात्राओं को आर्थिक सहयोग किया गया इस बीच दीपक कोसले  को बधाई प्रेषित करते हुए  पढ़ लिख कर समाज के लिए अच्छा काम करने को कहा। वही संगठन के सक्रिय सदस्य संतोष खूंटे द्वारा आर्थिक सहयोगियों को धन्यवाद दिया गया साथ संगठन के सचिव छोटू सोनवानी ने बाबा साहब गुरु घासीदास के बताए रास्ते पर चलने को कहा और अपने बच्चो को शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने की बात कही साथ ही संगठन के संरक्षक अजाक्स के ब्लाक अध्यक्ष संतोष बंजारे ने छात्र हित में किए जा रहे दान को महत्वपूण सेवा बताया।

राजकिशोर धिरही ने समाजसेवियों से इसी तरह छात्र छात्राओं के आर्थिक मदद के लिए अपील किया। बीपी रात्रे द्वारा संविधान पुस्तिका भेंट किया गया और मूल अधिकारों को बताया गया।  इस अवसर पर वी पी पाटले, सुरेश मिर्चनय, चंद्रशेखर कोशले, आशीष बंजारे, सूरज मनहर, कामेश्वर बघेल, रामप्रसाद कोशले, घासीराम टांडे, मोहित कोशले, सियाराम, सीआर बंजारे, पुनिराम, हरप्रसाद, संजय बंजारे, कुलदीप, महेंद्र सोनवानी, सनत वीरू कोशले, रविंद्र सिंह, सीताराम कोशले, दीपक कालिका प्रसाद, राजकुमार दिग्रसकर, नरेशिन बघेल, रामबाई बंजारे, रंजना बंजारे, शांति कोशले, गूंज बाई, इतवारा बाई दिवाकर सहित गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

See also  ओला पीड़ित किसानों को मिला 9 लाख का मुआवजा

सनी सूर्यवेशी की रिपोर्ट