Johar36garh (Web Desk)| अनुसूचित जाति,जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक महासंघ के बैनर तले संरक्षक नन्दकुमार बघेल के अध्यक्षता में आवश्यक बैठक रखा गया जिसमें सर्वसम्मति से विगत दिवस पदोन्नति में आरक्षण के रोक को लेकर लगे याचिका के सम्बंध में मुख्यमंत्री को माँग पत्र भेजने का निर्णय लिया गया इस सम्बंध में महासंघ प्रमुख सुरेश दिवाकर, संयोजक बृजेश साहू,कांति साहू,जगदीश कौशिक ने कहा कि पदोन्नति में आरक्षण का रास्ता राज्य सरकार जल्द से जल्द सुलझाए अन्यथा राज्यभर के आरक्षित वर्ग आंदोलन को बाध्य होंगे।
माँग करने वालो में मुख्यरूप से श्री नन्दकुमार बघेल सरक्षक महासंघ व राष्ट्रीय संयोजक मतदाता जागरूकता मंच, सुरेश दिवाकर, महासंघ प्रमुख संयोजक, बृजेश साहू, कांति साहू, जगदीश कौशिक, राधेश्याम टण्डन, शिव सारथी, प्रति, सुरेश कुमार यादव, मनीराम साहू, परवीन खान, मुस्कान साहू, कविता कोल, लता साहू, अन्नपूर्णा ध्रुव, पार्षद श्याम भाई, सुरेश टण्डन,मनीष कुमार,सुरेंद्र धृतलहरे, अधिवक्ता ललित जांगड़े,प्रमोद नवरत्न, रेहान खान सहित बड़ी संख्या में महासंघ के पदाधिकारीगण शामिल है।
