बलरामपुर जिला में ईट भट्टे के ऊपर सो रहे 4 लोगों में तीन ग्रामीणों की मौत हो गई| जबकि एक ग्रामीण उपर से गिर गया | जिसकी वजह से उसकी जान बच गई | खबर सुनकर गांव में मातम पसर गया है. मामला ग्राम खजूरी की है।
घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा कि सभी मृतक आपस में रिश्तेदार हैं. यह मामला गणेशमोड़ पुलिस चौकी के कोटपाली गांव का है. घटना के बाद से ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों की मौत का कारण दम घुटना भी हो सकता है. पीएम होने के बाद ही कारण स्पष्ट हो सकेगा. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
सूत्रों के अनुसार चारों से शराब पी थी, जिसके बाद उन्हें ठंड लगी वे भट्टे के उपर सोने चले गए | इसी दौरान एक ब्यक्ति नीचे गिर गया | जिससे उसकी जान बच गई| जबकि तीनों की मौत हो गई |