Monday, December 23, 2024
spot_img

अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे 6 लोगों की दर्दनाक मौत, पेड़ से टकराई थी कार 

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के रहने वाले एक परिवार के पांच लोगों सहित एक अन्य की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा सोमवार शाम हरियाणा के चौटाला रोड पर स्थित शेरगढ़ गांव के पास हुआ. बताया जा रहा है कि श्रीगंगानगर जिले का रहने वाला एक परिवार अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए हरियाणा के हिसार कार से जा रहा था. शेरगढ़ गांव के पास इनकी तेज रफ्तार कार एक पेड़ से टकरा गई. हादसे में कार में सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, यह दर्दनाक हादसा हरियाणा के चौटाला रोड पर शेरगढ़ गांव के पास हुआ. श्रीगंगानगर के रहने वाले एक ही परिवार के पांच लोग व एक अन्य व्यक्ति हरियाणा के हिसार किसी मृत व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे. जब ये लोग संगरिया पड़ौसी हरियाणा स्थित चौटाला रोड पर शेरगढ़ गांव के पास पहुंचे, तभी इनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई.

कार टकराते ही तेज आवाज के साथ धुआं निकलने लगा. आवाज सुन आनन-फानन में आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को कार से बाहर निकाला और डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है. परिवार के लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंच रहे हैं.

पुलिस ने बताया कि मृतकों के शव कार के अंदर बुरी तरह से फंस गए थे. कटर की मदद से कार के दरवाजों को काटना पड़ा, जिसके बाद एक-एक कर शवों को कार से बाहर निकाला गया. सभी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने सभी को मृतक घोषित कर दिया. हादसे की जांच-पड़ताल की जा रही है. शुरुआती जांच में आशंका है कि ड्राइवर को झपकी आ जाने के कार कार पेड़ से टकराई होगी. हादसे में मृत पांच लोग एक ही परिवार के थे.

मृतकों की पहचान राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के वार्ड नंबर-2 निवासी बनवारी लाल वर्मा, उनकी पत्नी दर्शना, बड़े भाई कृष्ण कुमार, कृष्ण कुमार की पत्नी गुड्डी देवी, दूसरे भाई ओमप्रकाश की पत्नी चंद्रकला, कार चालक गांव सरदारपुराबीका के वार्ड नंबर-5 निवासी सुभाषचंद्र के रूप में हुई है.

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles