अकलतरा / रायगढ़ : प्लांट में एक बड़ा हादसा, चालू कन्वेयर बेल्ट में जबरन कराया काम, श्रमिक की हुई दर्दनाक मौत

श्रमिक की हुई दर्दनाक मौत  : रायगढ़ जिले के एमएसपी जाम गांव प्लांट में एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहां फीटर के रूप में कार्यरत लक्ष्मण साहू निवासी ग्राम अमोरा, थाना मुलमुला की काम के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार प्लांट के एसआईडी यूनिट में कन्वेयर बेल्ट चालू हालत में था और इसी दौरान उस पर प्लेट चिपकाने का कार्य कराया जा रहा था। बताया गया कि यह काम कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी करवा रहे थे, जबकि मशीन बंद करने पर जोर नहीं दिया गया।

 

श्रमिक की हुई दर्दनाक मौत
श्रमिक की हुई दर्दनाक मौत

श्रमिक की हुई दर्दनाक मौत, अधिकारी मौके से नदारद

हादसे के बाद कंपनी प्रबंधन के अधिकारी मौके से नदारद बताए गए। मृतक के शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवा दिया गया, लेकिन घटना के बाद जिम्मेदार अधिकारी मौके पर वापस नहीं लौटे। सहकर्मी श्रमिक राजेश साहू ने बताया कि कन्वेयर बेल्ट को बंद करके भी काम कराया जा सकता था, लेकिन मौके पर मौजूद अधिकारी ने मशीन बंद करने से साफ इनकार कर दिया। इसी लापरवाही के चलते यह बड़ा हादसा हुआ।

See also  कारोबारी से लाखों की धोखाधड़ी, दम्पति गिरफ्तार 

 

श्रमिक की हुई दर्दनाक मौत  : मृतक लक्ष्मण साहू ठेकेदार धीरेन्द्र सिंह का ठेका श्रमिक था। वहीं, मृतक के भाई ने भी कंपनी प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सुरक्षा नियमों की अनदेखी ही इस मौत की वजह है। घटना की सूचना मिलने पर चक्रधर नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों के आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय श्रमिकों में कंपनी प्रबंधन की कार्यशैली को लेकर आक्रोश है और वे सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं। हादसे ने एक बार फिर औद्योगिक सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा कर दिया है।

 

श्रमिक की हुई दर्दनाक मौत  : घटना की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे लेकिन वहां अधिकारीयों के नहीं होने से आक्रोशित होकर धरना पर बैठ गए हैं|वे MSP प्लांट प्रबंधन के गेट के सामने बैठे हुए हैं | उनकी मुख्य मांगों में 👇

• प्लांट प्रबंधन के द्वारा परिवार को ₹ 50 लाख रुपए की सम्मानजनक मुआवजा दियाजाए।।
• घर के एक व्यक्ति को MSP प्लांट कंपनी में परमानेंट काम में रखा जाए…
• मृतक लक्ष्मण साहू के पत्नी:- जानकी साहू को आजीवन पेंशन दिया जाए…
• मृतक लक्ष्मण साहू के दोनों बच्चों को MSP प्लांट प्रबंधक के द्वारा:- जब तक बच्चों कि पढ़ाई कि खर्चों का जिम्मेदारी MSP प्लांट प्रबंधक नहीं होता तब तक प्लांट उनकी पढ़ाई की खर्च को उठाएं…

 

See also  जमीन के बनाया फर्जी दस्तावेज, कलेक्टर ने दिए 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश