बाईक सवार की जलकर दर्दनाक मौत, पिकअप से हुई थी जबरदस्त भिड़ंत, दोनों में लगी आग

JJohar36garh News। कोरबा जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां तेज रफ्तार पिकअप और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक और पिकअप दोनों में आग लग गई।

टक्कर के बाद बाइक चालक पिकअप के नीचे जा घुसा और फस गया जहां से वह निकल नहीं सका। और आग के चपेट में आने से वह जिंदा जल गया और उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा बांगो थाना क्षेत्र के परला गांव की हैं। जहां देर गुरूवार देर रात यह हादसा हसदेव पुल पर हुआ। घटना की सूचना राहगीरों ने 112 पेट्रोलिंग टीम को दी। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल में पहुंची।और फायर ब्रिगेड के मदद से आग को बुझाया गया। चालक का शव घंटों तक पिकअप के नीचे फंसा रहा।

बताया जा रहा है कि वह जिंदा जल गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पहचान कोरबी चौकी अंतर्गत खड़फ़ड़ीपारा निवासी प्यारेलाल के रूप में की है।

See also  मजदूरों का दर्द भुलाने मनोरंजन का सहारा, तरौद क्वॉरेंटाइन सेंटर में लगा प्रोजेक्टर