जांजगीर-चांपा जिले में शुक्रवार की तड़के 4 बजे एक कैप्सूल वाहन ने कार को अपने चपेट में ले लिया| टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया| हादसे में चालक युवक की मौत हो गई है। वहीं 2 बच्चे घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि युवक अपने दोनों भतीजों के साथ कार से मुरलीडीह जा रहा था। तभी सामने से आए कैप्सूल वाहन ने कार को टक्कर मार दी। घटना मुलमुला थाना क्षेत्र का है।
पामगढ़ थाना प्रभारी ने बताया की भैंसो निवासी सुरेंद्र बघेल(30) अपने 2 भतीजे आर्यन बघेल(10), शुभम बघेल (10) के साथ सुबह 4 बजे के आस-पास मुरलीडीह जा रहे थे, वे सुबह 4 बजे के आसपास पकरिया (झूलन) के बस स्टैण्ड के पास पहुंचे थे की सामने से आ रही कैप्सूल वाहन से भीषण टक्कर हो गई| टक्कर के बाद चालक सुरेंद्र कार की स्टीयरिंग में ही फंस गया है। वहीं बच्चे गाड़ी से नीचे गिर गए थे। हादसे के बाद गाड़ी छोड़कर कैप्सूल वाहन चालक मौके से भाग गया। आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरेंद्र को स्टीयरिंग से निकाला गया। घटना के तुरंत बाद सड़क की दोनों और लंबी लाइन लगने से मौके पर जाम जैसे हालात हो गई|
घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे चालक को बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया | डॉक्टरों ने तीनों को बिलासपुर रेफर कर दिया गया। जहां रास्ते में ही सुरेंद्र की मौत हो गई थी। इधर, घटना के बाद पुलिस को भी इस बात की जानकारी दी गई थी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस केस में मामला दर्ज कर आरोपी कैप्सूल चालक की तलाश शुरू कर दी है। दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है |