Pamgarh : पैरा से भरी पिकअप में लगी आग, जलकर हुआ खाक, सप्ताह भर में दूसरी घटना

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में मंगलवार की दोपहर एक और चार पहिया मालवाहक वाहन में आग लग गई और वह धू-धू जल कर खाक हो गया। इस बार यह एक पिकअप वाहन में लगी जो पैरा लेने के लिए गई हुई थी की रास्ते में अचानक वाहन में आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर खाक हो गया | आग किस कारण से लगी यह जांच का विषय है|  घटना पामगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम मदनपुर की है।
पामगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मदनपुर निवासी करण सिंह पिता जुगनू सिंह छत्री 35 वर्ष अपनी वाहन टाटा एसी गोल्ड क्रमांक सीजी 11 बीडी 7381 में पैरा लेने के लिए पड़ोस के गांव उरैहा गया हुआ था वापसी के दौरान दोनों गांव के बीच खलिहान में पहुंचा था कि वाहन में अचानक चिंगारी निकली और देखते ही देखते आग का रूप ले ली | आग की लपटे इतनी तेज़ थी की उसे बूझा पाना असंभव हो गया | और वाहन जलकर पूरी तरह खाक हो गया। वाहन की कीमत लगभग 7 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने शिकायत पर आगजनी का मामला दर्ज कर लिया है।
आपको बता दें कि 4 दिन पूर्व मेउभाटा में भी मिसाई के दौरान एक ट्रैक्टर का इंजन जलकर पूरी तरह से खाक हो गया था जबकि थ्रेसर के चारों पहिए जलकर खाक हो गए और यह दूसरी घटना है जिसमें एक वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया है।

Join WhatsApp

Join Now