जिले के गौठान में 1 दिन में 1185 ट्रैक्टर पैरादान  देखे वीडियो 

Johar36garh(एजेंसी)|  छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में पैरदान कार्यक्रम के तहत एक दिन में ही 1185 ट्रैक्टर पैरा गौठानों में पंहुचा |  छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरूवा और बाड़ी के तहत जिले के  ग्रामों में बने गोठानों में पशुओं को पर्याप्त चारे की व्यवस्था के लिए अब किसान स्वयं आगे आकर फसल कटने के बाद पैरा को गोठानों को दान कर रहें है। किसानों के द्वारा दान की गई पैरा को गोठान में बने मचानों में व्यवस्थित तरीके से रखा जा रहा है ताकि लंबे समय तक पशुओं को चारा मिल सके। जिसमे सबसे ज्यादा बलौदा ब्लॉक से 309 ट्रैक्टर ग्रामीणों के द्वारा गौठानों में पैरदान किया गया |  इसी तरह मालखरौदा में 262, अकलतरा में 154, पामगढ़ में 97, बाह्मिनडीह में 89, जैजेपुर में 75, नवगढ़ में 71, शक्ति में 69 और डभरा में 59 ट्रैक्टर पैरा का ग्रामीणों दान दिया | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की एक अपील पर हजारों किसानों ने पैरादान के लिए हाथ आगे बढ़ाया हैं। लोग स्वयं गौठान तक पैरा छोड़ रहे हैं।

See also  भारत के महान वैज्ञानिकों के उत्कृष्ठ शोध युवा पीढ़ी जानेंगे: वाजपेयी