Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला अकलतरा के ग्राम पंचायत पकरिया (झु) में एक बिजली खभे के तार में आग लग गई | जिससे वार्ड में अफरा-तफरी मच गयी| आनन-फानन में बिजली विभाग को फ़ोन कर बिजली बंद कराया गया | तब जा के लोगों ने राहत की सास ली |
ग्राम पंचायत पकरिया (झु) के वार्ड नंबर 2 में उस वक़्त अफरा तफरी मच गया । जब सुबह अचानक से 11 केवी के मेन बिजली के खंभे में बोर्ड जलने लगा । तभी स्थानीय ब्यक्ति की नजर आग लगे खम्भे में पड़ी जिसकी सूचना बिजली विभाग में फ़ोन के माध्यम से जानकारी दिया गया जिसके बाद बिजली को बंद करवाया गया।
हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है। न ही किसी प्रकार की कोई जनहानि | खभे में लगा बॉक्स में करीब 20 मिनट तक आग जलता रहा जिसके बाद बॉक्स धु धु कर नीचे गिरा साथ ही खभे से घरों में गया हुआ बिजली कनेक्शन का केबल भी जलकर खराब हो गया।