पाकिस्तान दुनिया में हिमालयन पिंक सॉल्ट सबसे बड़ा उत्पादक, भारत ने मना किया तो भागा-भागा फिर रहा

नई दिल्ली
 जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से व्यापारिक रिश्ते तोड़ दिए हैं। इसके बाद पाकिस्तान के सेंधा नमक कारोबारियों को नए बाजार खोजने पड़ रहे हैं। वे इधर-उधर भागते फिरने को मजबूर हैं। भारत पाकिस्तान से 'हिमालयन पिंक सॉल्ट' नाम के सेंधा नमक का बड़ा खरीदार था। पाकिस्तान अब अमेरिका, चीन और वियतनाम जैसे देशों में निर्यात बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान 2024 में 3,50,000 टन सेंधा नमक का निर्यात कर चुका है। इसकी कीमत लगभग 12 करोड़ डॉलर है।

भारत के व्यापार रोकने के बाद पाकिस्तान के सेंधा नमक कारोबार पर असर पड़ा है। पाकिस्तान दुनिया में सेंधा नमक का सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के खेवड़ा में सेंधा नमक की सबसे बड़ी खदान है। यहां 30 प्रोसेसिंग यूनिट भी हैं।

सेंधा नमक का सबसे बड़ा आयातक रहा है भारत

पाकिस्तान में सेंधा नमक और उससे जुड़े उत्पादों के निर्यातक गनी इंटरनेशनल के वरिष्ठ निदेशक मंसूर अहमद ने इस बारे में बात की। उन्होंने कहा, 'भारत पाकिस्तान से सेंधा नमक का सबसे बड़ा आयातक रहा है। प्रतिबंध का मतलब है कि उस देश को कोई निर्यात नहीं हो रहा है।'

See also  मुंबई में बारिश का कहर: 24 घंटे में 6 की मौत, 15 घंटे ठप रही हार्बर लाइन

मंसूर का कहना है कि भारतीय आयातक कई सालों से पाकिस्तान से कच्चा सेंधा नमक खरीदते थे। फिर वे इसे प्रोसेस और पैक करके ऊंचे दामों पर भारतीय उत्पाद के रूप में दूसरे देशों को बेचते थे।

मंसूर अहमद ने यह भी बताया कि भारत, पाकिस्तान और चीन नमक के सबसे बड़े निर्यातकों में से हैं। लेकिन, हिमालयी सेंधा नमक सिर्फ पाकिस्तान में ही मिलता है। यह भारत या चीन में नहीं पाया जाता।

अब नए बाजारों में न‍िर्यात बढ़ाने की कोश‍िश

अब पाकिस्तान के निर्यातक इस प्रतिबंध का विकल्प तलाशने में लगे हैं। पाकिस्तान नमक विनिर्माता संघ (एसएमएपी) की प्रमुख साइमा अख्तर का कहना है कि पाकिस्तानी सेंधा नमक की दुनिया भर में बहुत मांग है। लोग मानते हैं कि इससे सेहत को कई फायदे होते हैं। साइमा अख्तर ने बताया कि जब वह भारत को नमक बेचती थीं तो वहां यह 45 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम में बिकता था। अब यह 70 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम में बिक रहा है।

See also  जम्मू कश्मीर में आतंकी वारदातों के बाद चम्बा जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया, राखी जा रही सीमाओं की निगरानी

पाकिस्तान में सेंधा नमक की बड़ी उत्पादक और निर्यातक कंपनी इत्तेफाक कंपनीज के सीईओ शहजाद जावेद ने भी बात की। उन्होंने कहा कि 2025 की पहली तिमाही में चीन को पाकिस्तान का सेंधा नमक का निर्यात बढ़ गया है। शहजाद जावेद के अनुसार, मार्च की तिमाही में 18.3 लाख डॉलर का लगभग 136.4 करोड़ किलोग्राम नमक चीन को निर्यात किया गया।

शहजाद जावेद ने आगे कहा, 'हम अब अमेरिका, वियतनाम, चीन, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया, तुर्की, नीदरलैंड, इटली, ब्रिटेन, जर्मनी, ब्राजील, संयुक्त अरब अमीरात, जापान, सिंगापुर, चिली, दक्षिण अफ्रीका, रूस को निर्यात बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। ये सभी सेंधा नमक के बड़े खरीदार हैं।'

पाकिस्तान के कारोबारी अब दूसरे देशों में सेंधा नमक बेचकर नुकसान की भरपाई करने की कोशिश कर रहे हैं। वे नए बाजार तलाश रहे हैं ताकि उनका कारोबार चलता रहे।