इस्लामाबाद, आइएएनएस। पाकिस्तान में हिंदू छात्रा निमृता चांदनी की मौत से जुड़ा एक सनसनीखेज खुलासा हुआ हुआ है। पाकिस्तान में मेडिकल कर रही हिंदू छात्रा की पिछले महीने उसके हॉस्टल के एक कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस मामले में आई एक ताजा रिपोर्ट से हिंदू छात्रा की मौत के रहस्य से पर्दा उठ गया है। इस मामले से संबंधित एक रिपोर्ट में बताया गया है कि निम्रिता की ऑक्सीजन की कमी के कारण दम घुटने से मौत हो गई थी। उसकी मौत के पीछे ऑक्सीजन की कमी कारण बताई जा रही है।