ग्राम पंचायत पकरिया चारों ओर से सील, निगरानी के लिए सेवादार तैनात  

Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिले अकलतरा के ग्राम पकरिया को सरपंच द्वारा पूरी तरह से सील कर दिया गया|  गांव में बस स्टैंड मार्ग सहित गांव के सीमाओ में  बेरिकेडिंग कर आने जाने वालों के  आवागमन आवाजाही  को पूरी तरह से बंद किया गया है । साथ ही इसमें ग्राम पंचायत के द्वारा निगरानी समिति भी बनाया गया जो बखूबी अपना ड्यूटी 24 घण्टे सेवाभाव के रुप मे निभा रहे है।
ग्राम पंचायत पकरिया चारों ओर से सील, निगरानी के लिए सेवादार तैनात  
महामारी  के रूप में फैले कोरोना संक्रमण के कारण ग्राम की महिला सरपंच उत्तरा देवी कश्यप  एवं पंचों  के द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से मुनादी करवा रहे हैं साथ ही लोगों को अपने घर में रहने की सलाह दे रहे हैं इतना ही नहीं बकाया राशन  की दुकानों में तय समय में सामान खरीदने की बात कहीं जा रही है ।
ग्राम पंचायत पकरिया चारों ओर से सील, निगरानी के लिए सेवादार तैनात  
गौरतलब है कि महामारी के रूप में फैल चुके कोरोना वायरस से प्रदेश भी अछूता नहीं है इसके लिए प्रदेश के  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने सभी को एहतियत बरतने के लिए अपने-अपने घरों में रहने की लगातार दिन-ब-दिन लोगों को संदेश दिया जा रहा है। बावजूद भी लोगों में कोई असर देखने को नहीं मिलता है इतना ही नहीं  ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि विष्णु कश्यप ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते पूरे देश मे  लॉक डाउन किया गया है और सभी को अपने घर मे रहने की सलाह दी जा रही  है।   साथ ही  सरपंच उपसरपंच साथी पंच लोगों ने आपस में चर्चा कर  सर्वसम्मति से निर्णय लिया और गांव में बस स्टैंड मार्ग सहित  गांव के चारों तरफ बेरिकेडिंग कर आने जाने वालों के  आवागमन आवाजाही  को पूरी तरह से बंद किया गया है । साथ ही इसमें ग्राम पंचायत के द्वारा निगरानी समिति भी बनाया गया जो बखूबी अपना ड्यूटी 24 घण्टे सेवाभाव  के रुप मे निभा रहे है।
ग्राम पंचायत पकरिया चारों ओर से सील, निगरानी के लिए सेवादार तैनात  
ग्राम पंचायत पकरिया चारों ओर से सील, निगरानी के लिए सेवादार तैनात  
जिसमे पंच दिले राम बंजारे, भगवानशरण कैवर्त्य, निर्मला बसन्त भट्ट, कौशल केवट , सहित सभी पंच  जागरूक युवा भी शामिल है। साथ ही लाउडस्पीकर के माध्यम से गांव के गली-गली  मोहहले में चौक  चौराहों में प्रतिदिन कोटवारो के दौरा जागरुक करते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही गांव में किसी भी प्रकार का  निर्माण कार्य नही करने की बात कही है इस तरह गांव में क्रिकेट फुटबॉल जुआ ताश नही खेलने की बात कही है । अनुशासन तोड़ने वालों के खिलाफ पंचायत के द्वारा सख्ती कार्यवाही करने की बात किया गया है।
ग्राम पंचायत पकरिया चारों ओर से सील, निगरानी के लिए सेवादार तैनात  

Join WhatsApp

Join Now