Johar36garh (Web Desk)| देश के युवा अगर ठान ले तो कोई कार्य असम्भव नहीं है, इसलिए देश आज भी युवाओं दम पर टिकी हुई है | रविवार को कुछ ऐसा ही नज़ारा झूलन-पकरिया में देखने को मिला| लगरा मेन रोड पर स्थित बंधाई तालाब में फैली गंदगी को एक जुट होकर दूर करने का प्रयास किया गया |
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=eMlSvqz-O_0[/embedyt]
ग्राम पकरिया और आस-पास रहने वालों का निस्तारी कार्य इस तालाब से ही होता है | इस तालाब में जलकुंभी चारों ओर फैला हुआ था, जिससे नहाने में बहुत परेशानी होती थी | रविवार की सुबह जब कुछ युवा नहाने आए तो पहले नहाने के स्थान की जलकुम्भी को हटाए फिर देखते देखते लोगों की संख्या बढ़ती गई और एक किनारे से जलकुंभी को तालाब से निकालकर बाहर दिए इस तरह खेल ही खेल में तालाब की सफाई हो गई |नहाने आये बुजुर्गों ने भी इस साफ सफाई में युवाओ के साथ मिलकर काम किया और उन सभी लोगो का हौशला अफजाई किया |
इस साफ सफाई अभियान में पकरिया के सत्यदेव चौहान, राहुल श्रीवास, दीपक केंवट, भानु प्रताप कश्यप, हेमंत कश्यप, रामबाबू श्रीवास, श्याम बाबू श्रीवास, अशोक श्रीवास, ननकी यादव, अतरी कश्यप, विकास कश्यप, छोटु श्रीवास आदि शामिल थे |
सनी सूर्यवंशी की रिपोर्ट