Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिल अकलतरा के पकरिया झुलन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यादव समाज के महिला पुरुष बच्चो सहित बुजुर्गों ने राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में श्रीकृष्ण भगवान की आराधना के साथ पूजा पाठ कर हर्षोल्लास से जन्मोत्सव मनाया।
हालांकि इस वर्ष पिछले वर्षों की भांति भव्यता नही दिखी जिसका मुख्य कारण कोरोना का बढ़ता हुआ प्रसार है।
समाज के लोगो ने बताया कि कोरोना संकट के बीच उन्होंने ने शासन के द्वारा जारी की गए कोविड19 के नियमो को ध्यान में रख कर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया । इस वर्ष भी यादव समाज के द्वारा मटकी फोड़ का आयोजन भी किया गया था जिसमे समाज के छोटे से बालक करन यादव ने मटकी को फोड़ा । जिसके बाद उपस्थित लोगों को प्रसाद का वितरण किया गया। इस बीच समाज के अशोक यादव, दुजराम यादव, मनहरण यादव, साहेब लाल यादव, खोल बेहरा यादव, बिहारी यादव, अर्जुन यादव, रामकुमार यादव , राजकुमार यादव, धनी यादव, व यादव समाज के लोग शामिल थे।
ग्राम के बड़े गौटिया पारा में युवा कृष्ण मंडली के द्वारा मटकी फोड़ का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम कृष्ण भगवान के प्रतिमा पर माल्यर्पण कर आरती किया गया उपस्थित कार्यक्रम में कोमल सिंगसर्वा जनपद सदस्य अवधेश कश्यप, नीलकंठ कश्यप शामिल होकर बच्चो का उत्सहवर्धन बढ़ाया ।
प्रथम पाली में छोटे बच्चो ने भाग लिया जिसमे राजा मरकाम ने आंख में फट्टी बन्द कर मटकी फोड़ा जिसको सुनील वैष्णव के द्वारा 151 रुपये का नगद राशि भेंट किया गया ।
वही दूसरी पाली में बड़े लडको की टोली ने ऊपर रस्सी पर बंधे मटकी को दो से तीन बार के अथक प्रयास से युवा टोली के सदस्य सुनील वैष्णव ने मटकी फोड़कर जीत अपने टोली का नाम किया ।
टोली में मनीष श्रीवास, अरुण साहू, रंजीत, दीपक कश्यप, अक्षय वैष्णव , विकास श्रीवास, संजू श्रीवास, कुश , सहित टोली के साथी शामिल थे।