पामगढ़ में पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर जानलेवा हमला, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार

JJohar36garh News|जांजगीर जिले के पामगढ़ में पुरानी रंजिश को लेकर युवक ने धारदार नुकीली वस्तु से हमला कर दिया । जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया । वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शख्स मौके से फरार हो गया है। घटना मुलमुला थाना क्षेत्र के डिघोरा गांव की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम डिघोरा निवासी सियाराम बघेल पर गांव के ही अरुण साहू ने बोरा सिलने वाले धारदार सूजा से हमला किया है. पुरानी रंजिश के बाद वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है. घायल सियाराम को पामगढ़ अस्पताल ले जाया गया था, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे बिलासपुर रेफर किया गया है. दूसरी ओर हमले के बाद आरोपी अरुण साहू फरार हो गया है. घटना के बाद मामले में पुलिस जांच कर रही है.

See also  CG : कोयला घोटाले में निलंबित IAS रानू साहू को SC से जमानत, लेकिन ईओडब्ल्यू से राहत नहीं