पामगढ़ में RT-PCR से 25 प्रवासी मजदूरों का लिया सैंपल, जांजगीर से पहुंची थी IDSP की टीम, VIDEO
Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला में कोविड-19 संक्रमण को लेकर जिला का स्वास्थ्य अमला लगातार क्षेत्रों का दौरा का सैंपल ले रही है | बुधवार को पामगढ़ ब्लॉक के ससहा और धनगांव में बनाए गए क्वारंटीइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों का RT-PCR से सैंपल लिया | इसमें दौरान कुछ महिलाओ का भी सैंपल लेकर स्वास्थ्य के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां दी |
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को जिला से IDSP इंचार्ज डॉ अभिषेक शास्त्री के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग टीम पामगढ़ पहुंची थी | जो पामगढ़ BMO डॉ सौरभ यादव के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ससहा के क्वारंटीइन सेंटर पहुंचे | यहाँ पर कुल 19 लोगों के सैम्पल लिए गए हैं | जिसमे गर्भवती महिलाओं और कुछ रैंडम सिस्टम से लिए गए, इस क्वारंटीइन सेंटर में कुछ प्रवासी मजदूरों में सर्दी-बुखार के भी मरीज मिले उनका भी सैम्पल लिया गया | इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम धनगांव के क्वारंटीइन सेंटर में भी 06 लोगों के सैंपल लिए हैं |

स्वास्थ्य विभाग की टीम में IDSP इंचार्ज डॉ अभिषेक शास्त्री व Bmo डॉ सौरभ यादव के अलावा लैब टेक्नीशियन विक्रम बर्मन रजनी कश्यप भावना पटेल सुनीता सिदार, एमपीएस बी एस ओगरे, RHO असीम थवाईत, लेखन आज़ाद, सरस्वती साहु शामिल थे |
https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/rojagar-sahayak-se-marpit/