Johar36garh (Web Desk)| कोरोना वाइरस से लड़ाई के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुखयमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा जनता कर्फ्यू के आह्वान को पामगढ़ की जनता का पूरा सहयोग मिला है, जहां 24 घंटे हलचल रहती थी वह आज सुबह से सन्नाटा पसरा हुआ है| चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है | इसी तरह पामगढ़ ब्लॉक के सभी गांव का यही हाल है| कोनारगढ के स्कूल बाजार चौक, कुटीघाट, कोनारगढ मोड बस स्टैंड, जनता कर्फ्यू को मिला पामगढ़ जनता का साथ, बंद रही दुकानें, सूनी रही गली सड़क पामगढ़, भदरा, हिर्री, भिलोनी, कचंदा, कोनार, कोसा, धनगांव, कुटीघाट, पैदार आदि हमारे सभी सहयोगियों द्वारा भेजे गए कुछ तस्वीर