Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के कोविड हॉस्पिटल में गुरुवार को पामगढ़ के एक बुजुर्ग मरीज़ की मौत हो गई | संक्रमित मिलने के बाद रविवार को उसे कोविड हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था | जिसकी गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई | जिसे अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन की निगरानी में शाम को गृहग्राम लाया जा रहा है |
आपको बता दे की जांजगीर के कोविड अस्पताल में इसी हफ्ते 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई. बलौदा की बुजुर्ग महिला की मौत हुई थी, फिर हथनेवरा गांव के एक शख्स की मौत हुई और फिर आज पामगढ़ क्षेत्र के एक मरीज की कोविड अस्पताल जांजगीर में मौत हुई है| स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, जिले में अब तक कुल पॉजिटिव 14 मरीजों की मौत हो चुकी है। इससे पहले पामगढ़ ब्लॉक के बिलारी में एक युवती की कोरोना से बिलासपुर में मौत हुई थी |