Pamgarh : दो बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, धड़ से 40 फ़ीट दूर जा गिरा सिर, 1 गंभीर, 1 घायल

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में बुधवार की सुबह दो बाइको में आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई, दुर्घटना में एक ब्यक्ति का सिर धड़ से अलग होकर 30-40 फ़ीट दूर जा गिरा| जब की दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, 1 घायल को तत्काल बिलासपुर रिफर कर दिया गया, वही दूसरे का उपचार पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है|

घटना बुधवार की सुबह 9:30 बजे के आसपास की है| बाइक चालक घायल नेवराबन्द निवासी राहुल जांगड़े पिता नारायण जांगड़े उम्र 19 साल ने बताया की वह गांव के ही संतोष सुमन पिता सुंदर साय सुमन उम्र 35 के साथ बाइक से घर आ रहे थे| इसी दौरान मधुकर पेट्रोल पम्प के आगे उनकी भिड़ंत सामने से आ रही बाइक से हो गई| दूसरी बाइक में बिलारी निवासी गुलशन सतनामी पिता राम दयाल सतनामी उम्र 26 चला रहा था| इस घटना में नेवराबन्द निवासी संतोष की दर्दनाक मौत हो गई |  मृतक सिर धड़ से लगभग 30-40 फ़ीट दूर जा गिरा, जिसे देखकर वहां से गुजरने वाले सहम गए|  सिर व धड़ दोनों से खून की धार बह रही थी|  तत्काल इसकी सूचना परिजन और पुलिस को दी गई | देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी | मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने शव को ऑटो से पोस्टमार्डम के लिए रवाना किए| जबकि घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया | फ़िलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जाँच में ले लिया है|

See also  दिल्ली में जो हो रहा है वही असली गुजरात मॉडल है : CM Bhupesh Baghel

एसडीएम ने तत्काल दी सहायता राशि

परिजन शव को लेकर नेवराबन्द मोड़ पहुंचे थे की मौके पर पामगढ़ एसडीएम करुण डहरिया भी पहुंच गए उन्होंने पूरी घटना की जानकारी परिजनों से ली, फिर मौके पर ही मृतक के परिजनों को शासन से मिलने वाली सहायता राशि को प्रदान किया गया |