छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के पामगढ़ में आज सुबह नाले में नहाने के लिए उतरे 2 युवक पानी के तेज बहाव में बह गए| ग्रामीणों की मदद से एक युवक को बचाने में सफलता हासिल की लेकिन दूसरा बह गया| देर शाम रेस्क्यू टीम युवक की तलाश कर रही थी, लेकिन खबर लिखे जाने तक सफलता नहीं मिल पाई है | मामला पामगढ़ ब्लॉक के ग्राम पनगांव का है|
दरअसल रविवार-सोमवार की मध्य रात क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई| जिससे नदी-नाले उफान पर थे | ग्राम पनगांव में भी एक कांजी नाला बहता है | आज सुबह लगभग 9 बजे के आसपास गांव के ही सेवंत यादव 22 साल और उमेश यादव 19 साल नहाने के लिए नाला पहुंचे थे | दोनों नहा रहे थे की पानी के तेज़ बहाव में उमेश बहने लगा, जिसे देखकर सेवन्त बचाने के लिए कूद पड़ा, उमेश को किसी तरह वह बाहर निकालने में सफल हो गया| पानी के तेज बहाव से सेवंत पूरी तरह थक चूका था जिसके कारण वह स्वयं बाहर निकलने में असफल हो गया और पानी के तेज़ बहाव में बहता चला गया | उमेश ने आसपास मौजूद लोगों को आवाज लगाई| सभी मौके पर पहुंचे सभी ने सेवंत को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए |
सूचना के बाद प्रशासन रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंची और तलाश शुरू की | बोट से देर शाम तक टीम ने युवक को ढूढ़ने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली | नाला पूरी तरह उफान पर है |