JJohar36garh News|जांजगीर-चांपा कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आकस्मिक आपदा में मृत्यु के 03 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत 12 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है।
जिले के तहसील मुख्यालय चांपा के शिवानी सारथी की अग्नि दुर्घटना से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस उनकी मां श्रीमती छोटीबाई सारथी, तहसील पामगढ़ के ग्राम बोरसी के जगदीश प्रसाद की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनकी निकटतम वारिस पत्नि श्रीमती सदन बाई और जांजगीर तहसील के ग्राम करमंदी निवसी कुमारी प्रभा बिंझवार की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पिता रामकुमार को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।