पामगढ़ भिलौनी में बुजुर्ग ने लगाई फांसी VIDEO

Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला पामगढ़ के भिलौनी में एक बुजुर्ग ने फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली |  हत्या का कारण अभी पता  पाया है |  मामला पामगढ़ थाना  |
मिली जानकारी के अनुसार पामगढ़ थाना के ग्राम पंचायत भिलौनी में आज सुबह गांव के लोग तालाब के इमली पेड़ पर किसी ब्यक्ति के फांसी पर झूलते हुए देखा |  लोगों ने उसकी पहचान गांव के ही 70 वर्षीय फुले लाल यादव के रूप में की है | उसका घर भी घटना स्थल से कुछ ही दूर पर है |  परिजनों ने इसकी सूचना थाना में दे दी है |  पुलिस के पहुंचने के बाद वास्तविक स्थिति का पता चल पायेगा |

See also  बैंक आफ इंडिया के एटीएम में तोड़फोड़ और चोरी के प्रयास करने वाला आरोपित गिरफ्तार