Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर-चांपा जिला पामगढ़ के ग्राम पंचायत भिलौनी में एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर वार्ड क्रमांक 16 को कलेक्टर यशवंत कुमार के निर्देश पर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार कंटेनमेंट क्षेत्र में आवश्यक सुविधाएं एवं मूलभूत आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए जनपद पंचायत पामगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लक्ष्मीकांत कौशिक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार तहसीलदार श्रीमती जयश्री पथे, एडीईओ आकाश नारांग सहित संबंधित राजस्व निरीक्षक, पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच, पंच और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।