पामगढ़ हॉस्पिटल हुआ पूरी तरह क्लीन, गुरुवार को चला सफाई अभियान VIDEO

Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला का पामगढ़ हॉस्पिटल पूरी तरह से क्लीन हो चूका है, गुरुवार को हॉस्पिटल के हर एक कोने को सेनेट्रॉइज़ किया गया |  साथ ही साफ सफाई भी की गई |
पामगढ़ हॉस्पिटल हुआ पूरी तरह क्लीन, गुरुवार को चला सफाई अभियान VIDEO
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ के BMO डॉक्टर सौरभ यादव ने बताया की पिछले कुछ महीनों से लगातार हॉस्पिटल में मरीज़ व मजदूर आ रहे थे|  जिसमें कुछ संक्रमित मरीज़ थे |  जिसकी वजह से हॉस्पिटल परिक्षेत्र में वायरस फैलने की संभावना बढ़ सकती है | इसे रोकने के लिए गुरुवार को हॉस्पिटल को पूरी तरह सेनेट्रॉइज़ और साफ-सफाई करने का निर्णय लिया गया | उसी के तहत हॉस्पिटल के मुख्य द्वार को बेरिकेट किया गया | जिससे भीड़ एक साथ हॉस्पिटल में प्रवेश न कर सके | मरीज़ एक-एक करके पैदल हॉस्पिटल पहुंचने की ब्यवस्था बनाई गई  | हॉस्पिटल में हो रहे अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए बेरिकेट लगाए गए थे |  इमरजेंसी वाहनों के लिए हॉस्पिटल का पीछे वाला गेट खोला गया था | 
पामगढ़ हॉस्पिटल हुआ पूरी तरह क्लीन, गुरुवार को चला सफाई अभियान VIDEO

डॉक्टर यादव ने बताया की अब हॉस्पिटल पूरी तरह से क्लीन हो चूका है | चारो तरफ साफ सफाई किया गया है | जिससे हॉस्पिटल में आने वाले मरीज़ो के साथ-साथ यहाँ काम करने वाले डॉक्टर, नर्स के साथ अन्य कर्मचारी भी सुरक्षित रह सके | 

पामगढ़ हॉस्पिटल हुआ पूरी तरह क्लीन, गुरुवार को चला सफाई अभियान VIDEO

Join WhatsApp

Join Now