पामगढ़ हॉस्पिटल का SDM ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश 

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला पामगढ़ के स्वर्गीय बहोरिक लाल सूर्यवंशी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का SDM ने औचक निरीक्षण किया | इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए |


मिली जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर यशवंत कुमार के निदेशानुसार पामगढ़ एसडीएम अनुपम तिवारी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ सौरभ यादव सहित विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे | निरीक्षण में अस्पताल के सभी वार्डो का ड्रेसिंग रूम, डिलीवरी रूम, मेडिसिन स्टोर रूम जन औषधि भंडार, स्थापना पैथोलॉजी nrc एवम किचन सहित पूरे अस्पताल परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा की ब्लॉक के सभी उपस्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण तहसीलदार श्रीमती जयश्री पथे द्वारा किया जायेगा | 

See also  बिलासपुर में 2 बच्चियों के साथ दुष्कर्म, आदतन बदमाश नाबालिग लड़के ने दिया घटना को अंजाम