पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दुरुस्त हुआ बेड, मरीजों को मिलने लगी सुविधा 

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को अब चादर-बेडसीट की सुविधा मिलना शुरू हो गया है| कुछ दिनों पूर्व किसी कारण से यह सुविधा बाधित हो रही थी जिसे Johar36News ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था| जिसके बाद हॉस्पिटल प्रबंधन ने तत्काल व्यवस्था दुरुस्त कराया| 

https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/pamgarh-hospital-nahi-hai-chadar/
See also  प्रेमी के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या, बेटी के सामने किए शव के कई टुकड़े