JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हमेशा से ही उच्च चिकित्सा का आभाव रहा है, लेकिन वर्तमान में चादर, बेडशीट व तकिया तक की सुविधा मरीजों को नहीं मिला रहा है| जिसकी वजह से प्रसूताओं के साथ-साथ दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को बहुत परेशानी का सामना करना करना पड़ रहा है| साथ ही एक ही बेड पर अलग अलग मरीजों के लेटाने से संक्रमण का भी खतरा बना हुआ है|
20 फरवरी की शाम 7 बजे के आस-पास जब एक्सीडेंट के मरीज की खबर को कवरेज करने johar36garh News की टीम पहुंची तो हॉस्पिटल के दोनों वार्ड के किसी बेड में बेडशीट व तकिया नहीं था| तत्काल आए दुर्घटनाग्रस्त मरीज के परिजनों ने बेडशीट की मांग की गई, लेकिन हॉस्पिटल कर्मचारियों की ओर से कोई जवाब नहीं आया| मसलन उसे बिना बेडशीट के ही बेड पर लेटना पड़ा| आस-पास खड़े मरीजों के परिजनों ने बताया की उसी बेड कुछ देर पहले बिना बेडशीट के एक मरीज का इलाज किया गया था| उसे बॉटल भी चढ़ाया गया था| जिसके बाद इस मरीज को भी लेटा दिया गया, जिससे मरीजों में संक्रमण का भी खतरा बना हुआ है | हॉस्पिटल में भर्ती अन्य मरीजों ने बताया की कर्मचारियों से बेडशीट और तकिए की मांग की गई थी, लेकिन नहीं होने का हवाला दिया गया|
दूसरे वार्ड में 4-5 प्रसूता भी थे, लेकिन वहां भी किसी प्रसूता के बेड में बेडशीट, तकिया और कम्बल नहीं देखने को मिला| सभी मरीजों ने इस बात की शिकायत हमारे सामने की| हॉस्पिटल में ऐसे भी मरीज हैं जो कई-कई दिनों से भर्ती हैं, लेकिन उन्हें अभी तक सुविधा उपलब्ध नहीं हुई| जबकी पूर्व में इसी हॉस्पिटल में सभी वस्तुएँ उपलब्ध थी, लेकिन वर्तमान में नहीं होना समझ से परे है| सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा कुछ दिनों पूर्व ही सभी सामानों की खरीदी भी की गई थी, इसके बाद भी मरीजों को इनकी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है |