Big Breaking : पामगढ़ जनपद कार्यालय में पंचायत सचिव के साथ मारपीट, दी जान से मारने की धमकी, VIDEO

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के पामगढ़ जनपद पंचायत कार्यालय में शुक्रवार की देर शाम एक युवक अपने 2 साथियों के साथ मिलकर पंचायत सचिव की जमकर पिटाई कर दी | युवक ने सचिव का गला दबाकर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ में पहने कड़े से उसके चेहरे पर कई वॉर कर दिया |  जिससे सचिव के चेहरे पर चोट आई | सचिव ने इसकी शिकायत पामगढ़ थाना में की है |Big Breaking : पामगढ़ जनपद कार्यालय में पंचायत सचिव के साथ मारपीट, दी जान से मारने की धमकी, VIDEOघायल पंचायत सचिव श्याम नारायण नागेश ने बताया की शुक्रवार को जनपद पंचायत सीईओ ने दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक बैठक रखी हुई थी |  बैठक के बाद सभी चले गए उसे कुछ काम था इसलिए वह रुका हुआ था |  काम खत्म करके वह देर शाम 7.30 बजे कार्यालय के दरवाजे के पास पहुंचा था की, राजा गोलन साव अपने दो दोस्तों के साथ वहां पहुंचा | इससे पहले की वह कुछ समझ पाता की उसने जाति सूचक गली देते हुए सचिव का गला दबा दिया और खम्बे में टिका दिया, फिर हाथ में पहने कड़े से चेहरे पर कई वॉर किया | इस दौरान जान से मारने की धमकी भी देता रहा |  कार्यालय से कुछ कर्मचारियों को आता देखें वे फरार हो गए | यह खबर पामगढ़ में आग की तरह फ़ैल गई | सचिव ने इसकी शिकायत पामगढ़ थाना में की है |

सचिव नागेश के साथ मारपीट की जानकारी लगते ही सचिव संघ अध्यक्ष व्  सचिव सदस्य, जनपद सदस्य,  पंचायत के उपाध्यक्ष सहित अन्य लोग पामगढ़ थाना पहुंच गए | देर रात तक शिकायत की कार्यवाही चल रही थी | पंचायत सचिव संघ ने इस घटना की कड़ी निंदा की है | उन्होंने जल्द से जल्द आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की मांग की है |

Join WhatsApp

Join Now