पामगढ़ जनपद के पंचायत सचिव की बीमारी से मौत

Johar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ के ग्राम पंचायत कोडाभाट के सचिव मनहरण लाल बघेल की देर रात बिलासपुर के हॉस्पिटल में मौत हो गई |  सचिव ग्राम पंचायत भिलौनी का रहने वाला था |

परिजनों ने बताया की पिछले 3 सालों से उसकी तबियत ख़राब थी, वह अचानक बेहोश हो जाता था  जिसका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा था| शनिवार को बिलासपुर के निजी हॉस्पिटल में उसे भर्ती कराया गया |  जहां सोमवार की रात 10-11 बजे के बीच उसका निधन हो गया |

See also  छत्तीसगढ़ में 16 नए कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 27