Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला पामगढ़ के चोरभट्टी क्वारंटीन सेंटर के 65 प्रवासी मजदूरों में 10 का RT-PCR रैंडम सैम्पल लेकर रायपुर भेजा गया था, जिसमे से 9 मजदूर संक्रमित निकले थे | इसके बाद स्वास्थ्य विभाग सभी संक्रमितों के गांव जाकर लोगों के सैम्पल ले रही है |
ब्लॉक पामगढ़ के ग्राम चोरभट्टी के क्वारंटीन सेंटर में 10 रैंडम सैम्पल में 9 पॉजिटिव केस मिलने के बाद BMO डॉ सौरभ यादव की निगरानी में प्रतिदिन क्वारंटीन सेंटर से निकले हुए सभी व्यक्तियों का RT-PCR उनके गांव में जाकर लिया जा रहा है, एक्टिव सर्विलेंस सर्वे कराया जा रहा है। जिसमे सभी पॉजिटिव मरीजो के परिवार के सदस्यों का सैम्पल लिया गया । इस दौरान ग्राम झूलन, केसला, भिलौनी, सेमरिया व पामगढ़ में सैम्पल लेकर कोविड लैब भेजा गया है | प्रतिदिन लगातार 35 सैम्पल लिए जा रहें है।
आपको बता दे की जब शासकीय हाई स्कूल चोरभट्टी के क्वारंटीन सेण्टर में 14 मई को विभिन्न राज्यों से आए 65 प्रवासी मजदूरों को रखा गया था | यहां पर अहमदाबाद, औरंगाबाद, पुणे और तेलंगाना से आए हुए हैं, सम्भवता ये सभी भारत के रेड जोन में आने वाले महानगर हैं| यहां पर केसला, झूलन, कोनारगढ़, भिलौनी, सेमरिया, छहडोलिया के अलावा ब्यासनगर, चुरतेला, बिलारी और सिर्री के भी मजदूरों को यहां रखा गया था | इन सभी मजदूरों की घर वापसी हो चुकी है अब 65 मजदूरों के सैम्पल लेने के लिए डॉक्टरों की टीम गांव-गांव जा रही है | परेशानी की बात यह है की सेंटर में ये संक्रमित किन-किन लोगों के साथ मेलजोल था और घर वापसी के बाद गांव में किन-किन लोगों के साथ मुलाकात किए हैं |
मिली जानकारी के अनुसार इनमे से एक संक्रमित घर वापसी के बाद पूरे गांव में घूमा है और सेलून दुकान में अपनी हजामत की कराई है, यही नहीं दोस्तों के साथ मिलकर दारू पार्टी की है, गांव के कुछ लोगों के साथ मिलकर गांजा भी सेवन किया है | अब जब इन लोगों को युवक के संक्रमण की जानकारी मिली सभी के होश उड़ गए हैं | हालांकि संक्रमित के जानकारी के बाद सेलून की दुकान बंद करा दी है| लेकिन संक्रमित के लोगों से मिलने की चैन कहा तक फैली है, इसका अंदाज़ा लगा पाना मुश्किल साबित होगा | पामगढ़ के एक लैब में संक्रमित गर्भवती पहुंची थी और अपना चेकअप कराया है, इसी तरह हर एक संक्रमित लोगों की कुछ न कुछ इतिहास है, जो लोग इन सब की गभीरता को समझते हैं वे खुलकर सामने आ रहे हैं, लेकिन संकोच करने वालों की संख्या ज्यादा होती है| पामगढ़ के लैब को बंद करा दी है|
शासकीय हाई स्कूल चोरभट्टी के क्वारंटीन सेण्टर में 14 मई को विभिन्न राज्यों से आए 65 प्रवासी मजदूरों की घर वापसी हो चुकी है अब वर्तमान में शासकीय हाई स्कूल चोरभट्टी के क्वारंटीन सेण्टर में 30 मई को 55 लोगों को ठहराया गया है, हालांकि इस क्वारंटीन सेंटर को सैनेटराइज़ किया जा चुका है |