BIG BREKING NEWS : पामगढ़ के मरीज़ ने कोरोना को दी मात, स्वस्थ होकर गुरुवार की देर रात लौटा घर

Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला के पामगढ़ में पाया गया एक संक्रमित आज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौटा है | देर रात उसे एम्बुलेंस पामगढ़ लेकर पहुंची | ठीक होने की खुशी उसके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी | हालांकि डॉक्टरों ने उसे 14 दिन के होम क्वारंटीन रहने की सलाह दी है उसके घर आने के साथ ही पामगढ़ के सभी मरीजों के घर वालों ने भी राहत की सांस ली है, की अब सभी के घर वापसी का दौर शुरू हो जायेगा |

पामगढ़ के चोरभठ्ठी क्वारंटीन सेंटर में सिप्ट 55 वर्षीय अपने परिवार के साथ पुणे से आया था, रैंडम सैम्पल लेने के बाद उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया था | उसे 4 जून को रायपुर के एम्स में भर्ती कराया गया था | जहां ठीक से उपचार मिली और 55 वर्षीय होने के बाद भी कोरोना के संक्रमण को मात दे दिया | इससे स्पष्ट है की कोरोना कोई भयानक बीमारी नहीं है, अगर सही समय में पता चले और उसका सही उपचार हो |


johar36garh News परिवार 55 वर्षीय को कोरोना से जंग जितने पर उसको और उसके परिवारवालों को बधाई देते हैं |

See also  किसानों के खाते में 12 मार्च को आ सकता है 3100 रुपए की राशि, हितग्राहियों के खाते में सीधे जाएगा पैसा 

johar36garh News परिवार  सभी जांजगीरवासियों से अपील करता है की इस संक्रमण के लक्षण होने पर छुपाए नहीं, तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें | यहां संक्रमित बीमारी है जो एक दूसरे से फैलती है, इसका हमेशा ध्यान रखें |

https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/pamgarh-me-9-logo-ki-riport-pasitive/