JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ ब्लॉक मुख्यालय के मुख्य मार्ग पर हो रहे अवैध निर्माण पर आज दोपहर तहसीलदार ने कार्यवाही करते हुए निर्माण कार्य को रोका दिया| साथ ही निर्माण कार्य नहीं करने की हिदायत भी दी|
पामगढ़ तहसीलदार शेखर पटेल ने आज बहोरिक लाल चौक और फुलवारी तालाब के किनारे हो रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाई| जिसमें बहोरिक लाल चौक के सामने बने 2 दुकान बने थे जिसमें एक में सटर लगाया गया था, जिसे तहसीलदार के आदेश के बाद हटाया गया| जबकि फुलवारी तालाब के किनारे बने 3 दुकानों को नोटिस देते हुए निर्माण कार्य रोकने की हिदायत दी|
आपको बता दें की बहोरिक लाल चौक के सामने कन्या छात्रावास है, जिसके अहाता से सटाकर निर्माण कार्य किया जा रहा है, सड़क निर्माण के दौरान यहां से सभी दुकानों को यहां हटा दिया गया था, और वहां नाली का निर्माण किया गया था| वर्तमान में उसी नाली के ऊपर पूरा निर्माण कार्य किया जा चूका है|
इसी तरह फुलवारी तालाब को पामगढ़ बस स्टेण्ड बनाने की जानकारी मिल रही है, लेकिन तालाब के किनारे दुकान बनना शुरू हो गया गया| जिस पर कार्यवाही करते हुए तहसीलदार ने कुछ दुकानों को नोटिस देते हुए कार्य नहीं करने की हिदायत दी है|