Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला पामगढ़ के एक युवक की मल्हार में गुरुवार की शाम दर्दनाक मौत हो गई| युवक बाइक में जा रहा था तभी एक पिकअप ने उसे जबरदस्त ठोकर मर दी| युवक पामगढ़ के ग्राम हेडसपुर का रहने वाला था | लोगों ने उसका का पीछा किया तभी पिकअप ने एक दूसरे बाइक को भी ठोकर मार दी | उस हादसे में बाइक सवार बालबाल बच गया | काफी दूर भागने के बाद पिकअप चालक को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी | मस्तूरी पुलिस ने मामला दर्ज़ कर वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है |मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी थाना क्षेत्र के जोरवा मोड़ मुख्य मार्ग में तेज रफ्तार से चल रही पिकअप CG 22 S 1807 आ रही थी | जिसने TVS विक्टर क्रमांक CG 11 AW 2215 मोटरसाइकिल में सवार पामगढ़ हेडसपुर निवासी सूरज दिवाकर मस्तूरी की ओर जा रहा था| जिसे पिकअप चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हु ठोकर मार दी मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई| सूरज के सिर, चेहरा तथा शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोंट लगी थी | ग्रामीणों ने एक्सीडेंट होते देख पिकअप को पकड़ने की कोशिश की लेकिन तेजी से पिकअप को चालक लेकर भागने लगा तभी बुढ़ी खार के पास कुछ ग्रामीणों ने पकड़ने की कोशिश की लेकिन उनके मोटरसाइकिल पर ही पिकअप चढ़ा दिया| उसमे बाइक क्षतिग्रस्त हो गया| वही पिकअप चालक को पकड़ कर ग्रामीणों जमकर पिटाई कर दी । मौके पर मस्तूरी पुलिस पहुंचकर घटना स्थल पर पहुच कर पिकअप को मल्हार चौकी अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
पामगढ़ हेड़सपुर निवासी सूरज कुमार दिवाकर पिता रामनाथ दिवाकर ने बताया की सूरज रायपुर में गार्ड में काम करता था| वह बुधवार को रायपुर से घर आया था | गुरुवार को घर में सामान वगैरह लाने के बाद वह अपने मो.सा. TVS विक्टर क्रमांक CG 11 AW 2215 से अपने ससुराल धनगवां गया था| वहां से अपने बच्चे को देख कर शाम को वापस अपनी बाइक से आर रहा रहा था| शाम 6 :30 बजे ग्राम टिकारी मेन रोड जोरवा पत्थरताल जाने वाली मोड़ पर पहुंचा था कि उसी समय मस्तुरी की ओर से जा रही पिकअप क्रमांक CG 22 S 1807 के चालक द्वारा अपनी पिकअप वाहन को काफी तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते सूरज दीवाकर को ठोकर मारकर दी |