Johar36garh News|जांजगीर जिला पामगढ़ के बहुचर्चित मॉर्निंग वॉक छेड़छाड़ मामले में पुलिस ने 2 और आरोपी को गिरफ्तार किया है| मुख्य आरोपी को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चूका है| अब तक इस मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं | जिसमें मुख्य आरोपी विक्की गोड़ उर्फ वीरेन्द्र गोड़, प्रीतम सिंह मरकाम एवं गणेश मरावी शामिल है| आपको बता दें की इस मामले को लेकर कुछ दिनों पहले भीम आर्मी ने हंगामा मचाते हुए थाना का घेराव भी किया था |
आपको बता दें की पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम चंडीपारा की रहने वाली युवती 16,10,2020 को अपने सहेलियों के साथ सुबह 04:30 बजे घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी| वे पचरी बड़े नहर से घूम कर वापस आ रहे थे कि राइसमिल हेडसपुर मोड़ के पास करीबन 06:00 बजे जैसे ही पहुंचे थे, कि वही ठेला के पास चंडीपारा के ही वीरेन्द्र गोड़ उर्फ विक्की गोड़ पिता अमर सिंह गोड़ उम्र 19 वर्ष साकिन चंडीपारा का अपने साथियों के साथ बैठा था| आवेदिका को देखते ही अश्लील कमेंट कर इन्हें पकड़ो कह रहा था| आवेदिका के द्वारा मन करने पर आवेदिका के पास आकर क्या कर लेगी कहकर आवेदिका का इज्जत लेने के नियत से विक्की गोड़ तथा उसके साथी हाथ बाह को पकड़ रहे थे|
आवेदिका की रिपोर्ट पर थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 426/20 धारा 354,323 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना प्रकरण के मुख्य आरोपी विक्की गोड़ उर्फ वीरेन्द्र गोड़ को गिरफ्तार कर पूर्व में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है |
प्रकरण के आवेदिका का महिला निरीक्षक जांजगीर, माननीय न्यायालय से धारा 164 जौफ़ा के तहत कथन कराया गया कथन के आधार पर आरोपी प्रीतम सिंह मरकाम एवं गणेश मरावी के द्वारा भी अपराध घटित करना पाया गया|
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी प्रीतम सिंह मरकाम पिता रामनारायण मरकाम उम्र 19 वर्ष साकिन चंडीपारा को 06 और गणेश मरावी को 07 नवम्बर गिरफ्तार कर किया गया |