JJohar36garh News|जांजगीर जिला पामगढ़ में 2 अलग-अलग पंचायत में 60-60 कट्टी पीडीएस चावल की हेराफेरी की जा रही थी, जिसे पामगढ़ एसडीएम ने छापामार कार्यवाही करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है| फ़िलहाल एसडीएम ने जब्त वाहन और चावल को सरपंच के सुपुर्द किया है|
मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम पामगढ़ करुण डहरिया क्षेत्र के निरीक्षण पर निकले थे, इसी दौरान ग्राम पंचायत रसौटा में पीडीएस चावल की हेराफेरी की जानकारी होने पर छापेमार कार्यवाही की गई । जिसमें लाला साहू द्वारा टाटा मैजिक वाहन में लगभग 60 कट्टी चावल का परिवहन किया जा रहा था| जिसके संबंध में पूछने पर न तो कोई दस्तावेज प्रस्तुत किया गया और न ही कोई संतोषप्रद जवाब दिया गया । जिसके कारण उक्त चावल को वाहन सहित जब्त किया गया। इसी दौरान बारगांव में भी इसी प्रकार की शिकायत मिली जिस पर छापेमार कार्यवाही की गयी | बारगांव में किशोर साहू द्वारा स्वराज माजदा में 60 कट्टी चावल को परिवहन हेतु ले जाने की तैयारी थी मौके पर पहुंच कर चावल के संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया । जिसके बाद उक्त चावल को भी वाहन सहित जब्त कर सरपंच ग्राम पंचायत बार गांव के सुपुर्द किया गया।
