पामगढ़ में 1.510 और जिले में 5.903 प्रवासी श्रमिकों को नए राशन कार्ड जारी

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर-चांपा जिले में अब तक 5,903 प्रवासी श्रमिकों को नए राशन कार्ड जारी किए गए हैं।इन श्रमिकों के भोजन की व्यवस्था के लिए प्रति सदस्य पांच किलो चांवल और प्रति राशनकार्ड एक कलो निशुल्क चना प्रदाय कर लाभान्वित किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा लाकडाउन के दौरान अन्य राज्यों से लौटे श्रमिकों एवं प्रवासी श्रमिकों के अनाज  के प्रबंध के लिए नए राशन कार्ड में जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गनिर्देशन में खाद्य विभाग द्वारा अन्य राज्यों के प्रवासी श्रमिकों के लिए जिले में 5,903 नए राशन कार्ड बनाकर इन परिवारों के 14,528 सदस्यों को जोड़ा गया है। इसके अलावा  जिले के बिना कार्ड वाले  449 श्रमिक परिवारों के 4,747 सदस्यों को शामिल किया गया है। इस प्रकार लाकडाउन के दौरान 6,352 नये राशन कार्ड के माध्यम से 19,275 सदस्यों को लाभान्वित किया जा रहा है।
खाद्य अधिकारी  से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 9 विकासखंडों में कुल 3,990 प्रवासी परिवार के 9,777 सदस्यों के लिए कार्ड बनाए गए हैं। इसी प्रकार नगरी क्षेत्रों में कुल 5903 प्रवासी परिवारों के 14,528 सदस्यों को जोड़कर शासन की योजना के तहत लाभान्वित किया गया है।
जिले की जनपद पंचायत नवागढ़ में 503, पामगढ़ में 1,510, अकलतरा में 255, बलोदा में 504, बम्हनीडीह में 278, जैजैपुर में 314, सक्ती  181, मालखरौदा में 278 और डभरा में 167 प्रवासी परिवार के लिए राशन कार्ड बनाए गए हैं। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्रों में नगर पालिका जांजगीर-नैला 261, चांपा में 289, सक्ती में 38, अकलतरा में 40, नगर पंचायत नया बाराद्वार में 87, बलोदा में 244, खरौद में 202, शिवरीनारायण 27, अड़भार में 88, राहौद में 78, नवागढ़ में 40, सारागांव में 198 जैजैपुर 151, चंद्रपुर में 29, और डभरा 138 प्रवासी राशन कार्ड बनाए गए हैं।
क्रमांक//फोटो

Join WhatsApp

Join Now