BREAKING NEWS : पामगढ़ में बोलेरो की ठोकर से युवक और बिच्छू काटने से बच्चे की मौत 

0
3940

Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला पामगढ़ में आज दोपहर भैसो में बोलेरो ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी| जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई |  ठोकर मरने के बाद बोलेरो मौके से फरार हो हो गया |  बोलेरो को बाइक से पीछा किया गया किन्तु पकड़ में नहीं आया | BREAKING NEWS : पामगढ़ में बोलेरो की ठोकर से युवक और बिच्छू काटने से बच्चे की मौत 


मिली जानकारी के अनुसार झिलमिली निवासी दिल सोहन खूंटे पिता अर्जुन लाल अपनी बाइक से भैसों आ रहा था |  वह भैसों मेन रोड पहुंचा था की पामगढ़ की ओर से आ रही बोलेरो ने उसे अपने चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई |  पामगढ़ पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्ट मार्डम के लिए भेज दिया है | साथ वाहन की तलाश शुरू कर दी है |

BREAKING NEWS : पामगढ़ में बोलेरो की ठोकर से युवक और बिच्छू काटने से बच्चे की मौत 
दूसरी घटना ग्राम बोरसी की है| जहाँ 12 वर्षीय बालक आयुष जांगड़े पिता गोकुल जांगड़े गांव के खेत में जामुन खाने के लिए गया था |  जामुन तोड़ने के दौरान उसे एक बिच्छू ने काट लिया |
मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार की है |  बालक को परिजनों ने उपचार के लिए पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया | जहा स्थिति को देखते हुए बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया, परिजन उसे निजी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया, जहा उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई |  जिसे पुनः पामगढ़ लेकर पहुंचे|  आज पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्ट मार्डम के लिए भेज दिया |