Big Breaking : पामगढ़ में आज मिले 5 संक्रमित, भेजा गया कोविड हॉस्पिटल

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के पामगढ़ में आज दोपहर 5 नए कोरोना मरीज़ मिले हैं |  जिन्हें कोविड हॉस्पिटल शिप्ट किया गया है|

मिली जानकारी के अनुसार सभी मरीज़ पामगढ़ के ग्राम पंचायत डुड़गा के है | इनका सम्पर्क हॉस्पिटल में मिले नर्स के परिवार से बताया जा रहा है | जिनके बाद गांव में 16 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है | सभी को कोविड हॉस्पिटल भेजा जा चूका है |

See also  पामगढ़ में 42 नग मवेशी तस्करी करते 2 गिरफ्तार, 2 बच्चे भी दे रहे थे साथ